India Accepting Pakistan's request has sent 41 Pakistani citizens to their home. On Thursday, these people were sent across the border through the Wagah border. Please tell that Pakistan High Commission on Tuesday
भारत ने पाकिस्तान की गुजारिश को स्वीकार करते हुए 41 पाकिस्तानी नागरिकों को उनके वतन भेज दिया है. गुरुवार को वाघा बॉर्डर के जरिए इन लोगों को सरहद के उस पार भेजा गया. बता दें कि पाकिस्तान उच्चायोग ने मंगलवार को अनुरोध करते हुए दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फंसे पाकिस्तान के करीब 41 नागरिक सड़क मार्ग से वाघा बॉर्डर तक भेजने की मांग की थी.
#India #Pakistan #Coronavirus